New Post

प्रकाश का अपवर्तन(Refraction of light)

 Class 10th physics objective question in hindi

प्रकाश का अपवर्तन(Refraction of light)

 

1. निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए उपयुक्त नहीं है ?

काँच

जल

प्लास्टिक

मिट्टी

2. एक उत्तल लेंस है -

किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा

बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा

सभी जगह समान मोटाई

सभी

3. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी -

-1D

1D

2D

1.5D

4. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है -

20cm

30cm

50cm

10cm

5. अवतल लेंस में आवर्धन(m)=

u/v

u.v

u+v

v/u

6. निम्न में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक है ?

हीरा  

वायु

बर्फ

काँच

7. निम्न में से किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते है ?

बाइफोकल लेंस

अवतल लेंस

उत्तल लेंस

कोई नहीं

8. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है -

Sin r / sin i

Sin i / sin r

Sin i × sin r

Sin i + sin r

9. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है ?

अवतल

उत्तल

दोनों

कोई नहीं

10. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम है ?

1

2

3

4

11. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या होती है -

एक

दो

तीन

कोई नहीं

12. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20cm है,तो लेंस की क्षमता होगी -

+0.5 डाइऑप्टर

-0.5 डाइऑप्टर

+5 डाइऑप्टर

-5 डाइऑप्टर

13. अपसारी लेंस है -

बाइफोकल लेंस

अवतल लेंस

उत्तल लेंस

कोई नहीं

14. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक है -

m

mm

cm

मात्रक विहीन

15. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है ?

अवतल लेंस

उत्तल लेंस

दोनों

कोई नहीं

16. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?

उत्तल दर्पण

अवतल दर्पण

उत्तल लेंस

अवतल लेंस

17. लेंस की क्षमता का SI मात्रक है -

न्यूटन

डाइऑप्टर

मीटर

कोई नहीं

18. लेंस की क्षमता(P) =

F

V

1/v

1/f

19. निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए किस लेंस का उपयोग किया जाता है -

उत्तल

अवतल

उत्तल या अवतल

कोई नहीं

20. उत्तल लेंस में जब वस्तु फोकस एवं लेंस के बीच रखी जाती है तब प्रतिबिंब बनता है -

वास्तविक और सीधा

काल्पनिक और सीधा

वास्तविक और उल्टा

काल्पनिक और उल्टा

 

10th Physics All Chapters Objective Question 


class10th physics objective question in hindi,bihar board 10 science objective question in hindi,10th science objective question,bihar board 10th vvi objective question in hindi,10th physics objective question

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ