Class 10th physics objective question in hindi
प्रकाश का अपवर्तन(Refraction of light)
1. निम्न में से कौन सा पदार्थ
लेंस बनाने के लिए उपयुक्त नहीं है ?
काँच
जल
प्लास्टिक
मिट्टी
2. एक उत्तल लेंस है -
किनारों की अपेक्षा बीच
में मोटा
बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
सभी जगह समान मोटाई
सभी
3. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल
लेंस की क्षमता होगी -
-1D
1D
2D
1.5D
4. 2D क्षमता वाले लेंस का
फोकसांतर होता है -
20cm
30cm
50cm
10cm
5. अवतल लेंस में आवर्धन(m)=
u/v
u.v
u+v
v/u
6. निम्न में से किसका
अपवर्तनांक सबसे अधिक है ?
हीरा
वायु
बर्फ
काँच
7. निम्न में से किस लेंस को
अभिसारी लेंस कहते है ?
बाइफोकल लेंस
अवतल लेंस
उत्तल लेंस
कोई नहीं
8. किसी माध्यम के अपवर्तनांक
का मान होता है -
Sin r / sin i
Sin i / sin r
Sin i ×
sin r
Sin i +
sin r
9. किस लेंस के द्वारा सिर्फ
काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है ?
अवतल
उत्तल
दोनों
कोई नहीं
10. प्रकाश के अपवर्तन के कितने
नियम है ?
1
2
3
4
11. लेंस में मुख्य फोकस की
संख्या होती है -
एक
दो
तीन
कोई नहीं
12. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20cm है,तो लेंस की क्षमता होगी -
+0.5 डाइऑप्टर
-0.5 डाइऑप्टर
+5 डाइऑप्टर
-5 डाइऑप्टर
13. अपसारी लेंस है -
बाइफोकल लेंस
अवतल लेंस
उत्तल लेंस
कोई नहीं
14. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न
आवर्धन का SI मात्रक है -
m
mm
cm
मात्रक विहीन
15. निम्न में से किस लेंस की
फोकस दूरी धनात्मक होती है ?
अवतल लेंस
उत्तल लेंस
दोनों
कोई नहीं
16. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका
उपयोग होता है ?
उत्तल दर्पण
अवतल दर्पण
उत्तल लेंस
अवतल लेंस
17. लेंस की क्षमता का SI मात्रक है -
न्यूटन
डाइऑप्टर
मीटर
कोई नहीं
18. लेंस की क्षमता(P) =
F
V
1/v
1/f
19. निकट दृष्टि दोष को दूर करने
के लिए किस लेंस का उपयोग किया जाता है -
उत्तल
अवतल
उत्तल या अवतल
कोई नहीं
20. उत्तल लेंस में जब वस्तु
फोकस एवं लेंस के बीच रखी जाती है तब प्रतिबिंब बनता है -
वास्तविक और सीधा
काल्पनिक और सीधा
वास्तविक और उल्टा
काल्पनिक और उल्टा
0 टिप्पणियाँ