New Post

#NRC #CAB अगर यहीं के हो......

गर यहीं के हो ,

तो इतना "डर" कैसे,
अगर चोरी से घुसे हो,
तो ये तुम्हारा "घर" कैसे??
अगर तुम "अमनपसंद" हो,
तो इतनी "गदर" कैसे?
जिसे खुद "खाक" कर रहे हो,
वो तुम्हारा "शहर" कैसे??
कल तक सिर्फ कोहरा था,
मेरे शहर की फ़िज़ा में,                         
आज़ नफरत का धुआं है,
तो सुहानी "सहर" (morning)कैसे?
इज़हार ए नाराज़ी करो,
आईन(constitution)की ज़द में,
मगर गली कूंचों में,
इतनी "मज़हबी लहर" कैसे?
सिर्फ लहज़ा सख्त होता,
तो हम चुप भी रह लेते,
मगर तुम्हारे लफ़्ज़ों और नारों में,
"जिहादी ज़हर" कैसे?
सियासत से ख़िलाफ़त करो,
हमे कोई गिला नही है,
रियासत (Nation)से दग़ा होगी,
तो हम करें "सबर" कैसे?
अगर यहीँ के हो ,
तो इतना "डर" कैसे?
अगर चोरी से घुसे हो,
तो ये तुम्हारा "घर" कैसे?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ